Quick Links

Rani Lakshmi Bai Central Agricultural University                                                                          रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय



रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय द्वारा तीन महीने की अवधि के लिए इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थियों के लिए निम्नलिखित प्रमाणपत्र कार्यक्रम प्रारंभ किए जा रहे हैं | इच्छुक प्रतिभागी इन प्रमाणपत्र कार्यक्रमों मे भाग लेकर अपना कौशल विकास कर नए उद्यम स्थापित कर सकते हैं |

प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम की जानकारी                                                                  Certificate Course Information


क्रम संख्या जानकारी जानकारी
1 पाठ्यक्रम स्तर प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम
2 पाठ्यक्रम अवधि 3 महीने
3 भाषा हिंदी
4 न्यूनतम योग्यता 12 वीं पास
5 पाठ्यक्रम शुल्क रु.5000 (शुल्क में भोजन और आवास सुविधा शामिल नहीं है)। विश्वविद्यालय परिसर में भोजन और आवास की सुविधा भुगतान के आधार पर उपलब्ध होगी।
6 सीटें 25
7 आयु सीमा कोई आयु सीमा नहीं

उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया:

1:  उम्मीदवार चयन पूर्णतः योग्यता के आधार पर किया जायेगा। वैध आवेदनों को आवेदन तिथि के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी | बैच पूर्ण होने की स्थिति मे अन्य आवेदकों को अगली बैच मे सम्मिलित करने हेतु वरियता दी जाएगी ।

2:  विश्वविद्यालय के सक्षम प्राधिकारी का निर्णय सभी मामलों में अंतिम और मान्य होगा।

3:  विश्वविद्यालय के सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से सीटों की कुल संख्या मे परिवर्तन किया जा सकता हैं ।

उम्मीदवारों की भागीदारी:   सभी उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित कार्यक्रम मे नियमित रूप से भाग लेना अनिवार्य होगा |

पाठ्यक्रम सत्र:   2024-25

पाठ्यक्रम संरचना:   प्रति सप्ताह दो व्याख्यान (1 घंटा प्रति कक्षा) और दो प्रायोगिक कक्षाएं (3 घंटे प्रति कक्षा)   कुल : 100 घंटे

आवेदन प्रक्रिया:

1:  पाठ्यक्रम का विज्ञापन विश्वविद्यालय की वेबसाइट और समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाएगा ।

2:  आवेदन पत्र ऑनलाइन उपलब्ध हैं   

3:  आवेदन हेतु पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र एवं पंजीकरण शुल्क भुगतान रसीद ईमेल के माध्यम से संबन्धित पाठ्यक्रम निदेशक को जमा करें |

Registration Fee/आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग रु. 200/- (दो सौ रुपये मात्र)
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति रु. 100/- ( एक सौ रुपये मात्र)
आवेदन शुल्क जमा करने हेतु स्कैन करे QR Code
आवेदन शुल्क जमा प्रारूप PDF

Course Fee/पाठ्यक्रम शुल्क

पाठ्यक्रम शुल्क रु. 5000 (पाँच हजार रुपये मात्र)
आवेदन शुल्क जमा करने हेतु स्कैन करे QR Code
पाठ्यक्रम शुल्क जमा प्रारूप PDF

*** शुल्क विश्वविध्यालय के खाते में एनईएफटी/आरटीजीएस/ऑनलाइन बैंकिंग/ डिमांड ड्राफ्ट (डी डी) के माध्यम से देय होगा।

*** आवेदकों को बायोडाटा, डिमाड ड्राफ्ट (रु.5000/-), हाई स्कूल/इंटरमीडिएट उत्तीर्ण प्रमाणपत्र और आधार कार्ड//मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/राशन कार्ड की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ जानकारी पर मेल करनी होगी। इसकी हार्ड कॉपी रजिस्ट्रार कार्यालय, आरएलबीसीएयू, झाँसी में जमा करनी होगी।


सर्टिफिकेट कोर्स की सूची                                        Certificate Courses Offered

फसल सुरक्षा और पौध स्वास्थ्य प्रबंधन

Plant Protection and Plant Health Management

मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण

Mushroom Production and Processing

बीज उत्पादन प्रौद्योगिकी एवं बीज प्रमाणीकरण

Seed Production Technology and Seed Certification

शहद उत्पादन एवं प्रसंस्करण

Honey Production and Processing

गार्डनिंग एवं बागवानी सजावटी नर्सरी प्रबंधन

Gardening and Horticulture Ornamental Nursery Management

सब्जियों की संरक्षित पॉलीहाउस खेती

Protected Cultivation of Polyhouse Vegetables

हाई-टेक नर्सरी एवं गुणवत्तापूर्ण रोपण सामग्री (क्यूपीएम) प्रबंधन

(Hi-Tech Forestry Nursery Management

सुदूर संवेदन एवं भौगोलिक सूचना प्रणाली

Remote Sensing and Geographical Information System

नवीन जीपीएस सिेक्षण और मानषचत्रण

(Advanced GPS Surveying and Mapping


संरक्षक

नाम पद का नाम पता
डॉ अशोक कुमार सिंह कुलपति रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी

सलाहकार समिति

नाम पद का नाम पता
डॉ. एस एस सिंह निदेशक प्रसार शिक्षा रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी
डॉ अनिल कुमार निदेशक, शिक्षा रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी
डॉ. सुशील कुमार चतुर्वेदी निदेशक, शोध रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी

क्रियान्वयन व निरीक्षण

नाम पद का नाम पता
डॉ वी पी सिंह अधिष्ठाता, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी
डॉ आर के सिंह अधिष्ठाता, कृषि रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी
डॉ मनीष श्रीवास्तव अधिष्ठाता, उद्यानिकी एवं वानिकी रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी
डॉ. मनमोहन जे डोबरियाल अधिष्ठाता, मात्स्यकी रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी

*** विस्तृत जानकारी हेतु डॉ पी पी जाम्भुलकर, प्राध्यापक, पादप रोग विज्ञान ppjambhulkar@gmail.com विभाग अथवा सम्बन्धित कोर्स के निदेशक /समन्वयक से संपर्क करे |