Quick Links

Rani Lakshmi Bai Central Agricultural University                                                                          रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय

पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, नौनेर, दतिया

College of Veterinary & Animal Science, Nauner, Datia




पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, नौनेर, दतिया, रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय द्वारा हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट/ स्नातक पास अभ्यर्थियों के लिए निम्नलिखित प्रमाणपत्र कार्यक्रम प्रारंभ किए जा रहे हैं। इच्छुक प्रतिभागी इन प्रमाणपत्र कार्यक्रमों मे भाग लेकर अपना कौशल विकास कर नए उद्यम स्थापित कर सकते हैं।

प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम की जानकारी                                                                  Certificate Course Information


क्रम संख्या प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम अवधि भाषा न्यूनतम योग्यता पाठ्यक्रम शुल्क सीटें आयु सीमा
1 ऊतकीय तकनीकों पर प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम (Certificate course on Histological techniques) 1 महीने हिंदी 12 वीं पास रु.5000 20 कोई आयु सीमा नहीं
2 व्यावसायिक बकरी पालन पर प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम (Certificate course on commercial Goat farming) 1 महीने हिंदी 10 वीं पास रु.5000 20 कोई आयु सीमा नहीं
3 मूलभूत प्रयोगशाला नैदानिकी में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम (Certificate Course in Basic Laboratory Diagnostics) 2 महीने हिंदी 12 वीं पास रु.8000 20 कोई आयु सीमा नहीं

उम्मीदवारों की भागीदारी:   सभी उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित कार्यक्रम मे नियमित रूप से भाग लेना अनिवार्य होगा।

पाठ्यक्रम सत्र:   2024-25

पाठ्यक्रम संरचना:   कक्षाएं सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार: 01 व्याख्यान और 02 प्रायोगिक कक्षाएं प्रतिदिन

आवेदन प्रक्रिया:

1:  पाठ्यक्रम का विज्ञापन विश्वविद्यालय की वेबसाइट और समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाएगा।

2:  आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा।   

3:  आवेदन हेतु पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र एवं पंजीकरण शुल्क भुगतान रसीद ईमेल के माध्यम से प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम समन्वयक (Certificate Course coordinator) को जमा करें।

4:  उपरोक्त प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए डॉ आदित्य कुमार, प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम समन्वयक (Certificate Course coordinator), पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, नौनेर, दतिया (म.प्र.) से संपर्क कर सकते हैं। (Email: dradityakumar10@gmail.com, Mobile No.- 8119908363)

उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया:

1:  : उम्मीदवार चयन पूर्णतः योग्यता के आधार पर किया जायेगा। वैध आवेदनों को आवेदन तिथि के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी। बैच पूर्ण होने की स्थिति मे अन्य आवेदकों को अगली बैच मे सम्मिलित करने हेतु वरियता दी जाएगी।

2:  चयनित प्रशिक्षुओं को ईमेल / फ़ोन द्वारा सूचित किया जाएगा।।

3:  विश्वविद्यालय के सक्षम प्राधिकारी का निर्णय सभी मामलों में अंतिम और मान्य होगा।

4:  विश्वविद्यालय के सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से सीटों की कुल संख्या मे परिवर्तन किया जा सकता हैं।

Registration Fee/आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग रु. 200/- (दो सौ रुपये मात्र)
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति रु. 100/- ( एक सौ रुपये मात्र)
आवेदन शुल्क जमा करने हेतु स्कैन करे QR Code
आवेदन शुल्क जमा प्रारूप PDF

Course Fee/पाठ्यक्रम शुल्क

पाठ्यक्रम शुल्क जमा करने हेतु स्कैन करे QR Code
पाठ्यक्रम शुल्क जमा प्रारूप PDF

आवेदन की अंतिम तिथि:   प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम का आवेदन 01-01-2025 से विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25-01-2025 होगी।

***  शुल्क विश्वविध्यालय के खाते में ऑनलाइन बैंकिंग (QR Code) के माध्यम से देय होगा।

*** आवेदकों को बायोडाटा, पंजीकरण शुल्क भुगतान रसीद, हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण प्रमाणपत्र और आधार कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट/ राशन कार्ड की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ जानकारी पर मेल करनी होगी। इसकी हार्ड कॉपी प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम समन्वयक (Certificate Course Coordinator), पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, दतिया में जमा करनी होगी।

***  सभी चयनित प्रशिक्षुओं को आवास, भोजन एवं परिवहन आदि की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

***  सभी प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम प्रशिक्षण, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, नौनेर- 475661 दतिया (म.प्र.) में संचालित किये जायेंगे।


सर्टिफिकेट कोर्स की सूची                                        Certificate Courses Offered

ऊतकीय तकनीकों

Histological techniques

व्यावसायिक बकरी पालन

Commercial Goat farming

मूलभूत प्रयोगशाला नैदानिकी

Basic Laboratory Diagnostics


संरक्षक

नाम पद का नाम पता
डॉ अशोक कुमार सिंह कुलपति रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी

सलाहकार एवं क्रियान्वयन समिति

नाम पद का नाम पता
डॉ वी पी सिंह अधिष्ठाता, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी
डॉ. सुशील कुमार चतुर्वेदी निदेशक प्रसार शिक्षा रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी

प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम समन्वयक (Certificate Course coordinator)

नाम पद का नाम पता
डॉ आदित्य कुमार सह प्राध्यापक पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, नौनेर, दतिया (म.प्र.), रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय