Jhansi Campus

रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय द्वारा तीन महीने की अवधि के लिए इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थियों के लिए निम्नलिखित प्रमाणपत्र कार्यक्रम प्रारंभ किए जा रहे हैं | इच्छुक प्रतिभागी इन प्रमाणपत्र कार्यक्रमों मे भाग लेकर अपना कौशल विकास कर नए उद्यम स्थापित कर सकते हैं |

क्रम संख्याजानकारीजानकारी
1पाठ्यक्रम स्तरप्रमाणपत्र पाठ्यक्रम
2पाठ्यक्रम अवधि3 महीने
3भाषाहिंदी
4न्यूनतम योग्यता12 वीं पास
5पाठ्यक्रम शुल्करु.5000 (शुल्क में भोजन और आवास सुविधा शामिल नहीं है)। विश्वविद्यालय परिसर में भोजन और आवास की सुविधा भुगतान के आधार पर उपलब्ध होगी।
6सीटें25
7आयु सीमाकोई आयु सीमा नहीं
उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया:
Registration Fee/आवेदन शुल्क
Course Fee/पाठ्यक्रम शुल्क

*** शुल्क विश्वविध्यालय के खाते में एनईएफटी/आरटीजीएस/ऑनलाइन बैंकिंग/ डिमांड ड्राफ्ट (डी डी) के माध्यम से देय होगा।
*** आवेदकों को बायोडाटा, डिमाड ड्राफ्ट (रु.5000/-), हाई स्कूल/इंटरमीडिएट उत्तीर्ण प्रमाणपत्र और आधार कार्ड//मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/राशन कार्ड की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ जानकारी पर मेल करनी होगी। इसकी हार्ड कॉपी रजिस्ट्रार कार्यालय, आरएलबीसीएयू, झाँसी में जमा करनी होगी।

सर्टिफिकेट कोर्स की सूची

फसल सुरक्षा और पौध स्वास्थ्य प्रबंधन

Plant Protection & Plant Health Management

मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण

Mushroom Production and Processing

बीज उत्पादन प्रौद्योगिकी एवं बीज प्रमाणीकरण

Seed Production Technology & Seed Certification

शहद उत्पादन एवं प्रसंस्करण

Honey Production & Processing

गार्डनिंग एवं बागवानी सजावटी नर्सरी प्रबंधन

Gardening and Horticulture Ornamental Nursery Management

सब्जियों की संरक्षित पॉलीहाउस खेती

Protected Cultivation of Polyhouse Vegetables

हाई-टेक नर्सरी एवं गुणवत्तापूर्ण रोपण सामग्री (क्यूपीएम) प्रबंधन

Hi-Tech Forestry Nursery Management

सुदूर संवेदन एवं भौगोलिक सूचना प्रणाली

Remote Sensing and Geographical Information System

संरक्षक
नामपद का नामपता
डॉ अशोक कुमार सिंहकुलपतिरानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी
सलाहकार समिति
नामपद का नामपता
डॉ. एस एस सिंहनिदेशक प्रसार शिक्षारानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी
डॉ अनिल कुमारनिदेशक, शिक्षारानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी
डॉ. सुशील कुमार चतुर्वेदीनिदेशक, शोधरानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी
क्रियान्वयन व निरीक्षण
नामपद का नामपता
डॉ वी पी सिंहअधिष्ठाता, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञानरानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी
डॉ आर के सिंहअधिष्ठाता, कृषिरानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी
डॉ मनीष श्रीवास्तवअधिष्ठाता, उद्यानिकी एवं वानिकीरानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी
डॉ. मनमोहन जे डोबरियालअधिष्ठाता, मात्स्यकीरानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी
*** विस्तृत जानकारी हेतु डॉ पी पी जाम्भुलकर, प्राध्यापक, पादप रोग विज्ञान [email protected] विभाग अथवा सम्बन्धित कोर्स के निदेशक /समन्वयक से संपर्क करे |
Page Last Updated on March 26th, 2025 05:06 pm | Total Unique Website Visitors: 47375

2025 © Rani Lakshmi Bai Central Agricultural University Jhansi. All Rights Reserved | Website by Cyberpassion

Scroll to Top
Scroll to Top