Datia Campus

पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, नौनेर, दतिया, रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय द्वारा हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट/ स्नातक पास अभ्यर्थियों के लिए निम्नलिखित प्रमाणपत्र कार्यक्रम प्रारंभ किए जा रहे हैं। इच्छुक प्रतिभागी इन प्रमाणपत्र कार्यक्रमों मे भाग लेकर अपना कौशल विकास कर नए उद्यम स्थापित कर सकते हैं।

प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम की जानकारी
Certificate Course Information

क्रम संख्याप्रमाणपत्र पाठ्यक्रमपाठ्यक्रम अवधिभाषान्यूनतम योग्यतापाठ्यक्रम शुल्कसीटेंआयु सीमा
1ऊतकीय तकनीकों पर प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम (Certificate course on Histological techniques)1 महीनेहिंदी12 वीं पासरु.500020कोई आयु सीमा नहीं
2व्यावसायिक बकरी पालन पर प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम (Certificate course on commercial Goat farming)1 महीनेहिंदी10 वीं पासरु.500020कोई आयु सीमा नहीं
3मूलभूत प्रयोगशाला नैदानिकी में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम (Certificate Course in Basic Laboratory Diagnostics)2 महीनेहिंदी12 वीं पासरु.800020कोई आयु सीमा नहीं
Registration Fee/आवेदन शुल्क
Course Fee/पाठ्यक्रम शुल्क

***  शुल्क विश्वविध्यालय के खाते में ऑनलाइन बैंकिंग (QR Code) के माध्यम से देय होगा।
*** आवेदकों को बायोडाटा, पंजीकरण शुल्क भुगतान रसीद, हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण प्रमाणपत्र और आधार कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट/ राशन कार्ड की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ जानकारी पर मेल करनी होगी। इसकी हार्ड कॉपी प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम समन्वयक (Certificate Course Coordinator), पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, दतिया में जमा करनी होगी।
***  सभी चयनित प्रशिक्षुओं को आवास, भोजन एवं परिवहन आदि की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
***  सभी प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम प्रशिक्षण, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, नौनेर- 475661 दतिया (म.प्र.) में संचालित किये जायेंगे।

सर्टिफिकेट कोर्स की सूची

ऊतकीय तकनीकों

Histological techniques

व्यावसायिक बकरी पालन

Commercial Goat farming

मूलभूत प्रयोगशाला नैदानिकी

Basic Laboratory Diagnostics

संरक्षक
नामपद का नामपता
डॉ अशोक कुमार सिंहकुलपतिरानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी
सलाहकार एवं क्रियान्वयन समिति
नामपद का नामपता
डॉ वी पी सिंहअधिष्ठाता, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञानरानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी
डॉ. एस.के. सिंहनिदेशक प्रसार शिक्षारानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी
प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम समन्वयक(Certificate Course coordinator)
नामपद का नामपता
डॉ आदित्य कुमारसह प्राध्यापकपशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, नौनेर, दतिया (म.प्र.), रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय

2025 © Rani Lakshmi Bai Central Agricultural University Jhansi. All Rights Reserved

Last Updated on: February 26th, 2025 | Visitors: 55601
Scroll to Top
Scroll to Top